कांग्रेस नेता के परिजनों को पुलिस ने पीटा, घटना CCTV में कैद - Nagar Kotwali Police Sultanpur
🎬 Watch Now: Feature Video
सुलतानपुरः नगर कोतवाली क्षेत्र के युवा इलाके में यूथ कांग्रेस के पूर्व सचिव की पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. कांग्रेस नेता अमन सिद्दीकी ने बताया कि मंगलवार देर रात घर में घुसी पुलिस ने नियम कायदे ताक पर रखकर बहू को दीवार के सहारे घर में प्रवेश दिला दिया. विरोध करने पर मां और बहनों की अमानवीय ढंग से पीटा. गौरतलब है कि अमन सिद्दीकी की 1 वर्ष पूर्व बिहार के सिवान निवासी लड़की से शादी हुई थी. पति पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. न्यायालय में मुकदमा लंबित है. नगर कोतवाली पुलिस पर जबरन बहू को ससुराल में एंट्री दिलाने का आरोप लगा है. फिलहाल कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को उठाते हुए न्याय की मांग की है. घटना सीसीटीवी में कैद है.