मथुरा में 15 साल पहले बिछड़ा शख्स परिवार से मिला, परिजन हुए भावुक - Sanstha Apna Ghar Ashram
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तहसील पांढुर्णा मालेगाव निवासी सुधाकर (55) मानसिक रूप से बीमार थे. इसके चलते वर्ष 2007 में वह अपने घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. परिजनों को काफी तलाशने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लगा. परिजनों ने 2 फरवरी 2008 में सुधाकर के अचानक लापता हो जाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद एक संस्था के सहयोग से 15 साल बाद सुधाकर को उनके परिजनों से मिलाया (Mathura person met family after 15 years) गया. 15 साल पहले लापता हो गए पिता और पति को देख पुत्र और पत्नी भावुक हो गए. सुधाकर मानसिक रूप से बीमार होने के चलते वर्ष 2007 में अपने घर से लापता हो गए थे. उनकी पत्नी वंदना ने 2 फरवरी 2008 में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी सुधाकर का कुछ पता नहीं चल सका. वहीं, संस्था अपना घर आश्रम की टीम (Sanstha Apna Ghar Ashram) को सुधाकर गुजरात बस स्टैंड के पास सड़क पर लावारिस बीमारी की हालत में मिले. इसके चलते उन्हें भरतपुर अपना घर आश्रम में आश्रय दिया गया.
TAGGED:
मध्य प्रदेश पुलिस