अलीगढ़ में चार दिनों से हो रही बारिश ने मचाई तबाही, देखें Video - continuous rain in Aligarh
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़: जनपद में एक तरफ भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है तो दूसरी तरफ लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे है. जी हां चार दिनों से हो रही बारिश के कारण पानी इस कदर भरा हुआ है कि लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे एडीए कॉलोनी (ADA Colony) सहित कई इलाकों में लोगों को पीने के पानी की दिक्कत से जूझना पड़ रहा है. वहीं, शाह जमाल इलाके वासियों ने बताया कि शाह जमाल की स्थिति बहुत खराब है. यहां करीब 50 हजार की आबादी रहती है. पीने के पानी की दिक्कत आ रही है. बता दें कि बारिश के चलते तालाब और पोखर उफना गए हैं, इसके चलते बन्नादेवी इलाके के पोखर के पास मगरमच्छ देखा गया है. मगरमच्छ पहले भी देखा गया था. वन विभाग की टीम इसको पकड़ने के लिए आई थी लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी इसको पकड़ नहीं पाई थी. एक बार फिर यह मगरमच्छ भारी बारिश के बीच निकलकर गली में दिखाई दिया, जिसका 9 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अलीगढ़ में भारी बारिश के चलते जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने 23 और 24 को इंटर कॉलेज तक सभी विद्यालय बंद रखने के निर्देश दिए हैं. चार दिन से हो रही भारी वर्षा को ध्यान में रखते हुए अभी दो दिन विद्यालय और बंद रहेंगे.
Last Updated : Sep 22, 2022, 8:43 PM IST