15 अगस्त को स्कूल में जमी बार बालाओं की महफिल, छात्रों ने भी लगाए ठुमके - स्वतंत्रता दिवस पर आर्केस्ट्रा डांस
🎬 Watch Now: Feature Video
महराजगंजः जिले के एक परिषदीय विद्यालय में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आर्केस्ट्रा डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि छात्रों के सामने डांसर अश्लील गाने पर ठुमका लगा रही हैं. साथ ही यूनिफॉर्म में मौजूद कुछ बच्चे भी उनके साथ डांस कर रहे हैं. स्कूली छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी डांस देखने के लिए वहां मौजूद हैं. इस आर्केस्ट्रा डांस का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई में जुटे हुए हैं.
Last Updated : Aug 16, 2022, 4:25 PM IST