Azamgarh By Election:प्रत्याशी निरहुआ ने सपा के आखिरी गढ़ को ढहाने का किया दावा - Azamgarh by election
🎬 Watch Now: Feature Video
लोक सभा उपचुनाव के आजमगढ़ संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कई बूथों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अच्छे वोट प्रतिशत की उम्मीद जताई. वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी के आखिरी गढ़ को ढहाने का दावा किया. उन्होंने कहा, कि इस बार उनका MY यानी मुस्लिम यादव समीकरण अब मोदी योगी समीकरण में बदल गया है. हर वर्ग बीजेपी को पसंद कर रहा है. अखिलेश यादव आजमगढ़ इसलिए नहीं आए क्योंकि उनको पता था कि यहां सपा हार रही है. पहले उन्होंने चाचा को निपटाया अब धर्मेंद्र यादव को लाचार कर दिया है. निरहुआ ने कहा कि उनकी टक्कर बसपा के गुड्डू जमाली से है. सपा इस बार तीसरे नंबर पर जाएगी.