राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन, लोक कलाकारों ने दर्शकों का मोह लिया मन, देखें वीडियो.. - प्रयागराज लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13870003-thumbnail-3x2-pic.jpg)
प्रयागराज: संगम नगरी के सांस्कृतिक केंद्र (NCZCC) में पीएम मोदी के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की थीम पर राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन चल रहा है. इस शिल्प मेले में कई राज्यों के 72 प्रकार के शिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इस दौरान मेले में हर दिन देशभर के लोकनृत्य व हस्तशिल्प कलाकार अपनी कलाओं का मंचन कर रहे हैं. शुक्रवार को भी लोक कलाकारों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया. वहीं मेले में स्वदेशी अपनाओ-स्वदेशी बनाओ का संदेश भी दिया गया. मेले में गर्म कपड़े, सजावटी सामान, आर्टीफीशियल ज्वेलरी, क्राकरी, दरी व जूट के उत्पाद लेकर आए शिल्पकारों ने स्टाल लगाई गई है. सहारनपुर के मशहूर फर्नीचर, बनारसी व चंदेरी साड़ियां, जयपुरी रजाइयों और कश्मीर की पश्मीना शॉल लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दो साल के लंबे इंतजार के बाद लगे राष्ट्रीय शिल्प मेले के आयोजन से हस्तशिल्पकार काफी खुश नजर आ रहे हैं.