कानपुर में लोगों को भा गए मुरादाबाद के पीतल और आजमगढ़ के पॉटरी उत्पाद: मंत्री राकेश सचान - कानपुर के ODOP मेले में शामिल मंत्री राकेश सचान
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: मंत्री राकेश सचान (MSME minister rakesh sachan in kanpur) जिले में लगे ओडीओपी मेले में शुक्रवार को शामिल हुए. उन्होंने कहा कि शहर के लोगों को मुरादाबाद के पीतल और आजमगढ़ के पॉटरी उत्पाद पसंद आ रहे हैं. इस मेले का आयोजन शहर के मोतीझील मैदान में किया गया था. एमएसएमई मंत्री ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही. मेले के पहले दिन ही लोगों की अच्छी भीड़ जुट गई. मेले का उद्घाटन कर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन था, उसके उपलक्ष्य में आगामी 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम होने हैं. उसी कड़ी में कानपुर में ओडीओपी मेला लगाया गया है.