अंकुश का डांस दोबारा देखने पहुंचे राज्यमंत्री असीम अरूण, देखें वीडियो - कन्नौज का ताजा वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
कन्नौज: इत्रनगरी के हैवतपुर कटरा गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के सातवीं कक्षा के छात्र अंकुश का डांस का एक वीडियो कुछ दिन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पूर्व आईपीएस और यूपी सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण ने अंकुश का डांस टैलेंट देखकर उसके वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया था. राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरूण को अंकुश का वीडियो इतना पसंद आया कि वह शनिवार को विद्यालय पहुंचे और अंकुश का दोबारा डांस देखा. साथ ही अंकुश द्वारा बनाई गई चित्रकारी को भी देखा. उन्होंने छात्र की प्रतिभा से प्रभावित होकर उसे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान लखनऊ में स्पेशल डांस ट्रेनिंग दिलाने की बात कही.