रायबरेली में घंटाघर के पास टावर पर चढ़ा विक्षिप्त युवक, हंगामा - youth climbed tower near clock tower
🎬 Watch Now: Feature Video
रायबरेली: जनपद में घंटाघर के पास बने टावर पर एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति चढ़ गया(youth climbed tower near clock tower) और टावर पर बैठकर योगा करने व नाचने लगा. ये देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया. फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद विक्षिप्त को टावर से उतारा. पुलिस ने उसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.