प्रयागराज: सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषय के रिजल्ट के लिए एल टी ग्रेड अभ्यर्थियों का धरना - प्रयागराज लोक सेवा आयोग
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा एल टी ग्रेड के दो विषय सामाजिक विज्ञान और हिंदी का रिजल्ट घोषित न होने पर मंगलवार को लोक सेवा आयोग के गेट पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने धरना दिया. अभ्यर्थियों ने आयोग अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पिछले महीने चल रहे क्रमिक अनशन के बाद 22 जनवरी को एल टी ग्रेड के प्रतिनिधिमंडल से आयोग अध्यक्ष के द्वारा यह सहमति दी गई थी, कि सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषय का रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किया जाएगा. जिस पर एल टी ग्रेड के अभ्यर्थियों का चल रहा क्रमिक अनशन समाप्त हो गया था. लेकिन लगभग एक महीने का समय बीत जाने के बाद एल टी ग्रेड के दो विषयों के रिजल्ट घोषित नहीं हुए, जिसको लेकर के एल टी ग्रेड के अभ्यर्थी एकत्रित होकर धरना दे रहे हैं.