बस्ती के किनारे पहुंचा तेंदुआ, देखते ही युवकों ने लगाए जय माता दी के नारे - Leopard video viral from Lakhimpur Kheri
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीमपुर खीरी जनपद के दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) से सटे जंगलों के पास बसे संपूर्णानगर गांव (Sampoornanagar Village) में तेंदुआ दिखा. तेंदुआ दखने से लोगों में डर फैल गया. वहीं, कुछ लोगों ने तेंदुए की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वायरल वीडियो में कुछ लोग जय माता दी के नारे लगा रहे हैं.
(नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.)