वाराणसी: काशी में धूमधाम से मनाई स्वर्ण जयंती, महादेव की नगरी में दिखी खाटू श्याम मंदिर की छवि
काशी में रविवार को श्री श्याम मंडल की ओर से 51वां श्री श्याम झूलन उत्सव मनाया गया. जिले के महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में खाटू श्याम की अद्भुत झांकी सजाई गई. राजस्थान के सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर की आकृति बनारस में उकेरी गई. इसी के चलते फूल मालाओं से पूरे परिसर को सजाया गया. खाटू श्याम के मंदिर की झलक देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. इस मंदिर में सुबह मंगला आरती के साथ विशेष पूजन पाठ और हवन किया गया. 11 वैदिक पंडितों के स्वर मंत्रों के बीच पूजन संपन्न हुआ.