जब-जब निकलेंगे गंगा बैराज से, खूबसूरत लाइटें दिल कर देंगी खुश
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: शहर की तस्वीर खूबसूरत दिख सके, जो लोग बाहर से आएं उन्हें कुछ नया सा दिखे. इस मकसद के साथ ही कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने अब गंगा बैराज को नया लुक दे दिया है. आजादी के अमृत महोत्सव की थीम पर 15 को कानपुर के गंगा बैराज का नजारा (View of Kanpur Ganga Barrage) पूरी तरह से बदल दिया गया. केडीए के अफसरों ने बताया कि गंगा बैराज पर लीनियर लाइट, स्पाट लाइट व गोबो (आधुनिक प्रकाश के लिए उपयोग किए जाने वाला उपकरण) को लगाया गया है. इन लाइटों का रंग थोड़ी-थोड़ी देर में बदलता है और एक नई तरह की थीम बन जाती है .रोशनी जब सीधे पानी पर पड़ती है तो पानी का रंग भी केसरिया, हरा, गुलाबी जैसा दिखने लगता है. केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि केडीए ने बैराज का प्रकाश अलंकरण करने के लिए कुल साढ़े पांच करोड़ रुपये खर्च किए हैं.