इंसानियत शर्मसार! सरकारी अस्पताल से नहीं मिली एंबुलेंस, कंधे पर शव लेकर घूमते रहे परिजन - hathras latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
हाथरसः जिला अस्पताल में मंगलवार को मानवता को शर्मसार करने व दिल झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. चिंतापुर बदन गांव से इलाज के लिए जिला अस्पताल में आई महिला को इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सरकारी एंबुलेंस न मिलने पर पति महिला का शव कंधे पर लादकर अस्पताल परिसर में इधर-उधर घूमता रहा. इसके बाद मृतका का पति और देवर शव को बाइक से घर ले जाने लगे तो अस्पताल परिसर मौजूद लोगों ने प्राइवेट एंबुलेंस से जाने की सलाह दी. चिंतापुर बदन गांव निवासी उमेश ने बताया कि उसकी भाभी प्रवेश की तबीयत खराब थी. उनको इलाज के लिए अस्पताल में लाया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सरकारी एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण अब वह प्राइवेट एंबुलेंस से शव घर ले जा रहे हैं. उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार यादव ने बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की उपस्थिति में वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जांच की. उन्होंने कहा कि प्रवेश देवी के पति अपनी मर्जी से शव अपने साथ ले गये थे. इस मामले में प्रथम दृष्टया डाक्टरों और स्टॉफ की कोई लापरवाही नहीं मिली है. जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार से एक लिखित पत्र भी लिया है.
Last Updated : Aug 3, 2022, 12:18 PM IST