पंजाब : पति ने अस्पताल में घुसकर पत्नी की गला दबाकर हत्या की - पति ने पत्नी की हत्या की कपूरथला
🎬 Watch Now: Feature Video
पंजाब के कपूरथला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के जिला अस्पताल में एक महिला ने एक जून को बेटे को जन्म दिया था. शनिवार को उसका पति महिला वार्ड में आया और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला का नाम बलजिंदर कौर बताया जा रहा है. अस्पताल के कर्मचारी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मंजीत ने पुलिस को बताया कि उसने शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या की है.