ताजनगरी के शिल्पग्राम में सजी हुनर हाट, निजामी बंधुओं ने बिखेरा कला का जलवा
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: ताजनगरी के शिल्पग्राम में हुनर हाट का आयोजन किया गया. गुरुवार को मुक्ताकाशी मंच की शाम सूफी संगीत के दीवानों के नाम रहीं. दिल्ली से आए मशहूर सूफी गायक निजामी बंधुओं ने हुनर हाट का माहौल यादगार बना दिया. निजामी बंधुओं ने 'दमा दम मस्त कलंदर', 'आया तेरे दर पे दीवाना', 'भर दे झोली' जैसे कलाम सुनाकर पहले लोगों का दिल जीता और अपनी शेर-शायरी से महफिल लूट ली. दिल्ली निवासी गायक उस्ताद चांद निजामी, शादाब फरीदी निजामी, शोहराब फरीदी निजामी सूफी संगीत की दुनिया में निजामी ब्रदर्स के नाम से जाने जाते हैं. देर शाम तक निजामी बंधुओं ने अपने सुर, लय, तान और अलाप से हर किसी के मन को मोह लिया. दर्शक उनकी कव्वाली पर झूमते-थिरकते नजर आए. सिंगर आशु बजाज ने भी मुक्ताकाशी मंच से शानदार अंदाज में प्रस्तुति दी. सिंगर आशु ने ‘तेरी दीवानी’, ‘हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार जिंदगी में’, ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ सुनाकर दर्शकों का मनोरंजन किया.