होली गीत के माध्यम से गायक ने कसे राजनीति पर तंज, आप भी सुनें - holi song in jaunpur
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11195281-1067-11195281-1616944118804.jpg)
जौनपुर जिले के गोपीघाट पर होली की पूर्व संध्या पर लोगों ने जमकर होली के गीतों का आनंद लिया. सुप्रसिद्ध गायक रविंद्र ज्योति ने होली के अवसर पर गीत सुनाते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. होली के गीत के माध्यम से उन्होंने सभी राजनीतिक दलों पर तंज कसे. होली की पूर्व संध्या पर जौनपुर के गोपीघाट का नजारा अद्भुत रहा. लोकगीत के माध्यम से सुप्रसिद्ध गायक रविंद्र ज्योति ने समा बांध दिया. अबीर और रंगों से सराबोर दर्शकों ने गीत का लुत्फ उठाया.