होली गीत के माध्यम से गायक ने कसे राजनीति पर तंज, आप भी सुनें
🎬 Watch Now: Feature Video
जौनपुर जिले के गोपीघाट पर होली की पूर्व संध्या पर लोगों ने जमकर होली के गीतों का आनंद लिया. सुप्रसिद्ध गायक रविंद्र ज्योति ने होली के अवसर पर गीत सुनाते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. होली के गीत के माध्यम से उन्होंने सभी राजनीतिक दलों पर तंज कसे. होली की पूर्व संध्या पर जौनपुर के गोपीघाट का नजारा अद्भुत रहा. लोकगीत के माध्यम से सुप्रसिद्ध गायक रविंद्र ज्योति ने समा बांध दिया. अबीर और रंगों से सराबोर दर्शकों ने गीत का लुत्फ उठाया.