जानिए क्या है 'तबलीगी जमात' कैसे देश भर में फैल गया कोरोना का मामला, देखिए ये वीडियो - corona report
🎬 Watch Now: Feature Video
दुनिया में कोरोना वायरस ने इस कदर कोहराम मचा रखा है, कि इससे हर कोई भयभीत है. वहीं सुरक्षा को लेकर हमारे देश के प्रधानमंत्री ने सभी को घरों में रहने की अपील की, लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं, जिनके ऊपर इन बातों का कोई असर नहीं था. और इन्हीं लोगों में एक है, 'तबलीगी जमात'. आप सोच रहे होंगे कि आखिर क्या है तबलीगी जमात ? क्या है इनका इतिहास ? किसने और कब रखी इस जमात की नींव ? और इन जमातियों की वजह से देश भर में कैसे बढ़ गयी कोरोना संक्रमितों की संख्या ? जानने के लिए देखिए ये वीडियो..