जैसे राममंदिर का मुद्दा कोर्ट ने सुलझाया वैसे ही ज्ञानवापी और मथुरा भी हल होगा: एमएलसी अरुण पाठक - ज्ञानवापी और मथुरा
🎬 Watch Now: Feature Video
फर्रुखाबाद: आवास विकास स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पर विधान परिषद के सदस्य व जिला के संगठन प्रभारी डॉ. अरुण पाठक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट की. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ज्ञानवापी शिवलिंग मिला है और मथुरा में अवैध तरीके से श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में मस्जिद बनाई गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से न्यायालय से राम मंदिर का मुद्दा हल हुआ है. उसी तरह ज्ञानवापी मथुरा में भी कोर्ट न्याय करेगा और हिंदुओं के पक्ष में फैसला आएगा. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी में बाबा स्वयं प्रकट हुए हैं. देश की जनता देख रही है.