लखनऊः मछली मंडी के अंदर फैले थर्माकोल में लगी आग - मछली मंडी लखनऊ
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊः राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र स्थित दुबग्गा में मछली मंडी के अंदर फैले थर्माकोल में भीषण आग लग गई. इस भीषण आग का धुआ कई किलोमिटर दूर से ही उठता हुआ दिखाई दे रहा था. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. वहीं इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल था.