कन्नौज में चलती कार बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे सवार - कार बनी आग का गोला
🎬 Watch Now: Feature Video
कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के बिधीपुरवा गांव के सामने शॉर्ट सर्किट की वजह से चलती कार में आग लग गई. दरअसल सुशील रावत अपने परिवार के साथ गाजियाबाद के विजय नगर के सेक्टर सी 68 में रहते हैं. शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी मोनिका रावत, बेटा हिमांक और दोस्त भूषण के साथ कार से आगरा एक्सप्रेस-वे से होकर उन्नाव जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही उनकी कार तालग्राम थाना क्षेत्र स्थित बिधीपुरवा गांव के पास पहुंची. तभी शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में आग लग गई. कार से धुंआ निकलता देख सुशील ने कार को साइड में रोक दिया. इसके बाद कार में सवार सभी लोग आनन-फानन में उससे बाहर निकल गए. जब तक वह कुछ समझ पाते कार धूं-धूं कर जलने लगी. आग की लपटों को उठता देख मौके पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.