टशनबाजी में युवक ने हवा में दागीं कई गोलियां, देखें Video - मंजू टंडन निसार होटल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15841954-thumbnail-3x2-imgsss---copy.jpg)
लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक एक के बाद एक तीन फायर करता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, उसका एक दोस्त उसका वीडियो भी बना रहा है. फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फायरिंग कर रहे युवक की तलाश शुरू कर दी है. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो ठाकुरगंज थाना अंतर्गत मंजू टंडन निसार होटल के सामने का है जिसमें फायरिंग करने वाला युवक सुहैल गैस गोदाम थाना ठाकुरगंज का रहने वाला है. वह लगातार हवा में फायरिंग कर रहा है. साथ ही वीडियो बनाने वाला उसका एक दोस्त उसे और फायरिंग करने से मना भी कर रहा है. एसपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है. ठाकुरगंज थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की पहचान कर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं.