सास दामाद के झगड़े से आफत में मासूम की जान, नानी से बच्चे को छीनकर ले गया पिता - bareilly Prem Nagar Police Station

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 25, 2022, 7:08 PM IST

बरेली जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में नानी के साथ स्कूल से लौट रहे बच्चे को छीनकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्चे को ले जाने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि उसका पिता (bareilly father took away child from grandmother) है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बच्चे की नानी ने बताया कि उनकी बेटी पूजा रस्तोगी का विवाह 2014 में डेरी व्यापारी सुमित गर्ग के साथ हुआ था. जिससे उनका एक 4 साल का बेटा शिवांग है. पूजा का आरोप है कि इसी साल जून में उसके पति सुमित गर्ग ने फरीदपुर निवासी दूसरी महिला से शादी कर ली और उस महिला को अपने साथ रखना भी चाहता है. इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. पूजा ने पति पर उसके साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. इससे तंग आकर 26 जुलाई को पूजा अपने 4 साल के बेटे को लेकर अपनी मां के साथ रहने लगी. शिवांग 21 सितंबर को स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी नानी किरण रस्तोगी के साथ घर लौट रहा था. तभी पिता ने आकर जबरन बच्चे को उनसे छीन लिया और लेकर फरार हो गया. प्रेम नगर थाने (bareilly Prem Nagar Police Station) के एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पूजा रस्तोगी की तहरीर पर सुमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बच्चे को बरामद करने के लिए टीमें भेज दी गई हैं. पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.