काशी विश्वनाथ कॉरिडोर देखकर अभिभूत हुए गजल गायक पंकज उधास, कही ये बातें - Pankaj Udhas interview
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी पहुंचे प्रसिद्ध लोक गायक पद्मश्री पंकज उधास ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी वह वाराणसी आते हैं तो बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन जरूर करते हैं. लेकिन लेकिन इस बार बहुत ही अद्भुत अनुभव हुआ, क्योंकि कोरोना के कारण 2 वर्ष बाद बाबा का दर्शन हो पाया. प्रसिद्ध गजल गायक ने कहा कि काशी के एक कार्यक्रम में शिरकत करने आया, जो बेहद ही अच्छा रहा. ऑडिटोरियम पूरा भरा था और बाहर भी लोग सुन रहे थे. यह सब बाबा की मेहरबानी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने काशी कॉरिडोर बनाकर बहुत अच्छा कार्य किया है.