अपने हक के लिए 4 साल से कर्मचारी कर रहे इंतजार, कब जागेगी सरकार - उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर करोड़ों छात्रों को बेहतर शिक्षा का अवसर देने की जिम्मेदारी है. हालांकि ये कर्मचारी अभी नाराज हैं. उत्तर प्रदेश एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के बैनर तले आंदोलित हैं. ईटीवी भारत की टीम ने बुधवार को इन कर्मचारियों से बात की और उनकी नाराजगी जानी. कर्मचारियों का कहना है कि सिर्फ अधिकारियों की लापरवाही के चलते उनकी पदोन्नति जैसे प्रकरण चार साल से लम्बित हैं. खास बात यह है कि अगर विभाग कर्मचारियों का हक देता भी है तो कोई वित्तीय भार नहीं पड़ेगा.