देवबंद की महिला ने पीएम व सीएम की बनाई विशेष राखी, देखें Video - Special Rakhi for PM Modi
🎬 Watch Now: Feature Video
सहारनपुर: भाई-बहन के अटूट प्रेम के पवित्र पर्व रक्षाबंधन नजदीक है. ऐसे में लेकर अलग-अलग तरह से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में सहारनपुर के देवबंद निवासी समाज सेविका पवित्रा उपाध्याय महिला ने पीएम मोदी और सीएम योगी के लिए बेहद खूबसूरत राखी बनाई है. इस राखी में बाकायदा पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की तस्वीर भी लगाई है. पवित्रा उपाध्याय ने महिलाओं के लिए फ्री बस सेवाएं चलाने और महिला सुरक्षा जैसे कामों की प्रशंसा करते हुए पीएम और सीएम को राखी भेजी है.