श्रीकांत त्यागी प्रकरण, धरना दे रहे त्यागी समाज के दो गुट आमने सामने - Demand for release of Shrikant Tyagi
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: 25 अगस्त से मेरठ के कमिश्नर दफ्तर के ठीक सामने चौधरी चरण सिंह पार्क (Chaudhary Charan Singh Park) में त्यागी समाज धरने पर है. वे लोग श्रीकांत त्यागी की रिहाई की मांग कर रहे है. वहीं, आज (शनिवार) को मेरठ में धरने के दौरान दो गुटों आपस में भिड़ गए. बता दें कि माइक पर बोलने को लेकर दो गुट आपस में आमने सामने आ गए ,जिसके बाद काफी देर तक वहां गहमा गहमी का माहौल बन गया. त्यागी समाज के नेताओं का कहना है की साजिश के तहत कुछ लोग उनके धरने को समाप्त करवाना चाहते हैं, जबकि उनकी जो मांग है उस पर कोई ध्यान नहीं देना चाहता. इस दौरान काफी देर तक हुई वहां माहौल गरमाया रहा. बाद में एसपी सिटी और एडीएम सिटी भी मौके पर भारी पुलिसबल के साथ मौजूद रहे. वहीं, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रमेश शर्मा लगातार माइक से आवाज लगाते रहे कि माहौल खराब न करें नहीं तो माहौल बिगाड़ने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी.