बनारस की पद्मश्री वाली गली से चुनावी चौपाल: बोले पंडित गणेश मिश्र- पेट में होगा भोजन तभी निकलेगा भजन - पद्मश्री वाली गली से चुनावी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13769244-thumbnail-3x2-image.jpg)
बनारस धर्म, संस्कृति, सभ्यता के साथ संगीत का भी पुरातन शहर है. बनारस घराना पूरे विश्व में एक अलग पहचान रखता है, लेकिन इस घराने की नींव या फिर यूं कहें कि पुरस्कार पाने वाले कलाकारों की लंबी सूची बनारस की इन्हीं गलियों से तैयार होती है. जब चुनावी माहौल बनने लगता है तो हर गली और समुदाय से अलग-अलग मुद्दे गरमाने लगते हैं. ऐसे ही मुद्दों की तलाश में ईटीवी भारत आ पहुंचा है बनारस की संगीत परंपरा के उस समृद्ध स्थान पर, जहां माता सरस्वती का आशीर्वाद यहां आने वाले हर व्यक्ति को मिलता है. हम बात कर रहे हैं अपने आप में संगीत की यूनिवर्सिटी कहे जाने वाले पंडित महादेव मिश्र की. आज महादेव जी भले ही हमारे बीच न हो लेकिन, उनकी परंपरा को उनके बेटे गणेश समेत आज की युवा पीढ़ी ने संजो कर रखा है. पंडित महादेव मिश्र के घर पर ईटीवी भारत ने उनके बेटे पंडित गणेश प्रसाद मिश्र समेत अन्य बनारस के संगीत घराने से जुड़े युवा कलाकारों के साथ संगीत संग चौपाल लगाई और चुनावी मुद्दों पर बात की.