लखनऊ में घूस लेते हुए चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल, सस्पेंड - चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ के मड़ियांव थाना अंतर्गत अजीज नगर चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज संतोष सिंह का घूस लेते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का तत्काल प्रभाव से अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश देते हुए दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. वहीं दारोगा संतोष सिंह अजीज नगर चौकी पर करीब 9 माह से तैनात थे. दारोगा से मिली जानकारी के अनुसार मामला बिठौली क्रॉसिंग पर दो पक्षों की गाड़ियों में भिड़ंत होने का था. इसको लेकर आपसी सहमति पर दोनों पक्षों की सुलह कराई जा रही थी. जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष को पैसे दे रहा था. उसमें उनका पैसे लेने-देने का कोई रोल नहीं है. उन्होंने किसी तरह का घूस नहीं लिया है. मड़ियाव थाना प्रभारी अनील सिंह ने बताया कि आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसको लेकर अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया है. वही दारोगा की स्थिति संदिग्ध दिख रही है, इसकी जांच की जा रही है. अधिकारियों द्वारा दारोगा को सस्पेंड किया गया है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है.