बनारसी दीदी: जीएसटी के आग में झुलसल रसोई, भउजाई कहलिन शौतन बन गइल महंगाई - बनारसी दीदी ने की महिलाओं से बात
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: महंगाई में आटा गीला. यह कहावत आम आदमी पर इन दिनों फिट बैठ रहा है. बीते दिनों जहां खाद्य पदार्थों से लेकर एलपीजी गैस के दाम आसमान छू रहे थे. तो वही, अब जीएसटी की बढ़ोतरी उनके ऊपर और बढ़ गई है. क्योंकि अब ब्रांडेड सामानों डिब्बाबंद मांस, मछली, दही, पनीर, शहद, सूखा मसाला, सोयाबीन, मटर, आटा, चावल जैसे अन्य तमाम उत्पादों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा है. जीएसटी लगने को लेकर बनारसी दीदी महिलाओं की रसोई में पहुंची,जहां महिलाओं ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि महंगाई ऐसी शौतन बन गई है, जिससे सब कुछ करके भी पीछा नहीं छूट रहा है. अब तो यही समझ नहीं आ रहा कि किन सामानों में कटौती करें और किन में नहीं. क्योंकि कोरोना काल मे ही सब कुछ एक्स्ट्रा कट गया है. देखें वीडियो...