बनारसी दीदी: इहां मस्जिद ना बा बाबा प्रकट भयल बाड़न, मुस्लिम पक्ष के कहले से ना होई अब कोर्ट करी एकर फैसला - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15347157-thumbnail-3x2-banarasi-didi---copy.jpg)
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले पर जहां एक ओर कोर्ट में सर्वे की रिपोर्ट जमा कर दी गई है, तो वहीं 23 मई को अदालत मेंं सुनवाई होगी. इस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा अलग-अलग साक्ष्य दिए जा रहे हैं. ऐसे में आम जनमानस क्या सोचता है, ज्ञानवापी उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है. शिवलिंग मिलने के दावे पर उनकी क्या राय है. वाकई उन्हें बाबा मिल गए या फिर राजनीति की जा रही है. इन तमाम मुद्दों पर बनारसी दीदी ने अस्सी घाट पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ वाराणसी घूमने वाले पर्यटकों से बातचीत की. किसी ने कहा कि ज्ञानवापी हमारी आस्था का विषय है तो कोई कह रहा है राजनीति हो रही है. रोटी और रोजी पर बात होनी चाहिए.देखें वीडियो...
Last Updated : May 22, 2022, 3:16 PM IST