बनारस घराने ने वाद्ययंत्रों से छेड़ी आजादी की तान, देखें VIDEO - Banaras music Gharana play songs
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसीः आजादी का रंग में पूरा देश रंगा हुआ है. इस आजादी को हम तक पहुंचाने के लिए कई महापुरुषों ने अपनी अहम भूमिका निभाई और अपने अपने अंदाज से इस आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया. इन्हीं में से एक शहर काशी है. जहां महापुरुषों ने बिगुल बजाकर आजादी के आंदोलन को नई धार दी थी. बिगुल को बजाने बालों में मुख्य भूमिका निभाने वाला बनारस का संगीत घराना भी शामिल था, जिन्होंने आजादी की लड़ाई को संगीत में पिरो कर ऐसा राग छेड़ा था, जो पूरे देश में जोश भरने का काम किया. आज आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में उत्साह मनाया जा रहा है. ऐसे में बनारस संगीत घराने के युवा पीढ़ी भी इस उत्सव के रंग में रंगे हुए हैं. इस वर्षगांठ पर ईटीवी भारत बनारस घराने के उस संगीत से आपका परिचय कराने जा रहा है, देखें वीडियो.