बागपत में गरजा बाबा का बुलडोजर, अवैध निर्माण जमींदोज - illegal construction in baghpat
🎬 Watch Now: Feature Video
बागपत जनपद के सादिकपुर सिनोली गांव में अवैध रूप(illegal construction) से कब्जाई गई तालाब की जमीन को बुधवार को जिला प्रशासन ने मुक्त करवा दिया. तालाब की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण किए गए मकानों को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज करवा दिया. एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया सादिकपुर सिनोली गांव में करीब 40 से ज्यादा लोगों ने तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करके स्थाई और अस्थायी निर्माण किया था. अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. उसके बाद कब्जे वाली जमीन के बेदखली का आदेश पारित किया गया था. आदेश के अनुपालन ने आज कार्रवाई की गई है.