कौशांबी के इस कस्बे में बनता है खूबसूरत ताजिया, सात समंदर पार हिंदुस्तान का कर रहा नाम - नीदरलैंड के कितरोपर्ण म्यूजियम
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16035690-thumbnail-3x2-imgsss---copy.jpg)
कौशांबी जिले में की सिराथू तहसील क्षेत्र के कड़ा कस्बे में 70 प्रतिशत लोग ताजिया बनाने का काम करते हैं. यहां पर पूरे साल ताजिया बनता हैं. इनके हाथ की बनाई ताजिया देश ही नहीं विदेशों में भी मशहूर हैं और यहां की खूबसूरत ताजिया नीदरलैंड के कितरोपर्ण म्यूजियम में आज भी रखी हुआ हैं. कड़ा में ताजिया बनाने का काम कई पीढ़ियों से हो रहा है. ताजिया तैयार करने वाले कारीगर का कहना है कि इसके निर्माण से उन्हें सुकून मिलता है. ताजिया को बांस की खपचियों के ऊपर चमकदार कागजों के इस्तेमाल से आकार दिया जाता है. इसमें अभ्रक, गंधक के साथ रंग-बिरंगी चमकदार पन्नियां व सजावट के कई दूसरे समान लगाए जाते हैं. जानकर बताते हैं कि ताजिया विशुद्धरूप से हिंदुस्तान की परंपरा है. इसकी शुरुआत तैमूरलंग ने की थी. तैमूरलंग मुहर्रम के दिनों में इमाम हुसैन के रौजे की जयरत (दर्शन) करने जाया करता था.