ताज महोत्सव 2022: डिजाइनर्स ने खादी को मैन स्ट्रीम फैशन में उतारा, दर्शकों का जीता दिल...
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: ताज महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर नजारा एकदम बदला हुआ नजर आया. रंग-बिरंगी लाइट्स और संगीत के अनूठे संगम पर नए-नए परिधान में सजे-धजे मॉडल्स मंच पर पहुंचे. देशभर से आए जाने-माने फैशन डिजाइनर्स ने खादी को मैन स्ट्रीम फैशन में उतार कर दर्शकों का दिल जीत लिया. ट्रडिशनल, वेस्टर्न, नबावी लुक में मॉडल्स ने दर्शकों को खूब लुभाया. देर रात्रि तक फैशन के तड़के में महोत्सव डूबा रहा. वहीं, शो के दौरान बीच-बीच में देश-विदेश के लोकनृत्य से कलाकारों की प्रस्तुति ने सभी को मोह लिया. वहीं, फैशन डिजाइनर्स श्रवण कुमार ने अपना कलेक्शन प्रस्तुत किया. तभी दर्शकों की हूटिंग नहीं थम रही थी. लोगों ने तेज आवाज और तालियों से मॉडल्स का उत्साह बढ़ाया. डिजाइनर्स अदित जग्गी ने अपने कलेक्शन में ट्रडिशनल और वेस्टर्न पर विशेष जोर दिया. डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने बताया कि, रामलला के कपड़े भी उन्होंने ही डिजाइन किये है. उन्हें सीएम योगी ने भी इसके लिए सहयोग दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST