पंचायत चुनाव में 'भैया का भौकाल बनलबा' - पंचायत चुनाव 2021
🎬 Watch Now: Feature Video
मिर्जापुर: यूपी पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. गुरुवार को चुनाव के पहले चरण का मतदान भी हो गया. अब केवल तीन चरण का मतदान बाकी है. जिले में 26 तारीख को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में मतदान को लेकर हर चौक-चौराहे पर नेता अपनी-अपनी जीत के लिए लोगों से विकास का दावा कर रहे हैं. पंचायत चुनाव के प्रचार प्रसार के लिए लोग अलग अलग हथकंडे अपना रहे हैं. हिंदुस्तानी एकेडमी युवा सम्मान से सम्मानित कवि शुभम श्रीवास्तव ओम ने कहा कि 'उठो चलो सरकार बनाओ, निष्पक्ष जागरूक होकर अपने हित को समझते हुए राष्ट्र हित को देखते हुए मतदान करें.' वहींं दूसरी ओर हास्य व्यंग्य कवि श्याम अंचल ने चुनाव में लड़ रहे नेताओं पर तंज कसा और कहा कि 'भैया का भौकाल बनलबा.' इन्हें हिंदी काव्य मंच पर सक्रिय सहभागिता के साथ-साथ फिल्म बरसाती गैंग और द चाइल्ड में पटकथा व संवाद फिल्म के लेखन और अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मानित किया जा चुका है. पंचायत चुनाव से जुड़े गीतों को सुनने के लिए देखें वीडियो...