भाजपा से नाता तोड़कर अवतार सिंह भड़ाना बोले, 'योगी का इंजन फेल, गुर्जर समाज तय करेगा इस बार का बदलाव' - भारतीय जनता पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ : यूपी में विधानसभा चुनावों को लेकर उठापटक जारी है. पश्चिमी यूपी में गुर्जर बिरादरी में अपनी अलग धमक रखने वाले नेता अवतार सिंह भड़ाना ने भी अब भाजपा से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यूपी की जनता का अब बीजेपी से विश्वास उठ गया है. कहा कि प्रदेश में परिवर्तन की लहर चल रही है. रालोद से जेवर से प्रत्याशी बने अवतार सिंह भड़ाना ने कहा कि जयंत और अखिलेश भाई के नेतृत्व में बड़ा गठबंधन बना है. दावा किया कि गुर्जर समाज ने तय कर लिया है कि योगी सरकार से वोट की चोट कर बदला लिया जाएगा. बातचीत के प्रमुख अंश..
Last Updated : Jan 14, 2022, 10:48 PM IST