शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं ने धारण किया ये रूप...फिर देखिए क्या हुआ - pilibhit women protest
🎬 Watch Now: Feature Video
पीलीभीत: जिले में महिलाओं का एक अजीबोगरीब विरोध प्रदर्शन का वीडियो सामने आया है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं पुलिस को झाड़ू दिखाकर विरोध जता रही हैं. दरअसल जिले के माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव महाराजपुर में लाइसेंसी दारू की दुकान का खोखा रखा जाना था. रविवार को खोखा रखते ही गांव के बंगाली समाज की महिलाओं ने हाथ में झाड़ू उठाकर जमकर विरोध किया. इस दौरान पुलिस से महिलाओं की नोंक झोंख भी हुई. काफी बहस के बाद रामनगरा चौकी पुलिस ने महिलाओं को समझाबुझाकर दुकान हटवा दी.