दो दिन की बारिश ने नगर निगम की खोली पोल, देखें कैसे - water logging in sant kabir nagar
🎬 Watch Now: Feature Video
संतकबीर नगर: जनपद में दो दिनों की बारिश ने ही नगर पालिका खलीलाबाद के दावों की पोल खोल दी. आलम यह है कि गलियों से लेकर बाजारों तक बरसात का पानी जमा हो गया है. इससे राहगीरों और दुकानदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से सड़कों में लबालब पानी भरा है और यही पानी दुकानों के अंदर भी जमा हो गया है. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि नालियां जाम होने के कारण शहर में जल जमा हुआ है. कुछ सड़क एनएच 28 में आते हैं उनके साथ बैठक भी है बैठक में जल्द ही सारी व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए जलजमाव की समस्या को दूर किया जाएगा.