रायबरेली: गांव में सड़क न होने से परेशान ग्रामीणों ने किया चुनाव के बहिष्कार का एलान - रायबरेली का सरेनी विधानसभा
🎬 Watch Now: Feature Video
रायबरेली: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. जिसे देखते हुए पक्ष व विपक्ष के नेताओं की अपने क्षेत्रों में सक्रियता बढ़ी है. इसके साथ ही अब जनता भी जनप्रतिनिधि के विकास कार्यों का आकलन कर रही है. वहीं, जिन गांवों में या फिर क्षेत्रों में विकास नहीं हुआ है, वहां के ग्रामीण अबकी दो-दो हाथ करने के मूड में नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा रायबरेली के सरेनी विधानसभा (Rae Bareli Sareni Assembly) के सेमरपहा कल्लू के पुरवा गांव में देखने को मिला, जहां लंबे समय से सड़क व नाली की मांग पूरी न होने से ग्रामीण खासा नाराज हैं. यही कारण है कि यहां के लोगों ने अबकी मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. दरअसल जिले की सरेनी विधानसभा के रायबरेली फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बसे कल्लू का पुरवा गांव के निवासी लंबे समय से गांव में सड़क न होने के कारण आवागमन में समस्या से घिरे रहते हैं. कई बार तो वो हादसों का शिकार भी हो चुके हैं. उन्होंने इसके लिए नेताओं से लेकर अधिकारियों तक से कई बार गुहार लगा चुके हैं. लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता. ऐसे में जब विधानसभा चुनाव सिर पर है तो यहां के ग्रामीणों ने फैसला लिया है कि अगर सड़क निर्माण संभव नहीं हो पा रहा है तो फिर वो भी अबकी मतदान नहीं करेंगे.