कमाल की फुर्ती, चंद सेकेंड में चोर को कर दिया ढेर - theif in mall
🎬 Watch Now: Feature Video
चोरी के मामले आए दिन चर्चा में रहते हैं. कभी-कभी चोरी का तरीका ऐसा होता है जिसे देखकर कई बार हैरानी होती है. साथ ही कभी-कभी कुछ मामले अपनी फनी हरकतों के चलते वायरल भी हो जाते हैं. ऐसा ही हैरान कर देने वाला एक मामला अमेरिका में सामने आया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक स्टोर पर दो चोर चोरी करने घुसे. इस दौरान उनके हाथ में गन भी थी, लेकिन वहां खड़े सेना के एक पूर्व कर्मचारी ने ऐसी जबरदस्त फुर्ती दिखाई कि दोनों चोरों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. एक निजी मीडिया हाउस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यहां स्थित एक स्टोर में दो चोर हाथ में गन लेकर डकैती करने घुसे. दोनों चोर नकाब पहने हुए थे. जैसे ही दोनों दुकान का दरवाजा खोलकर अंदर घुसे, तभी दुकान के अंदर खड़े शख्स ने उस चोर की बंदूक को ही पकड़ लिया और तेजी से उसे दूसरी तरफ घुमा दिया. यह देखते ही पीछे वाला चोर तो तत्काल वहां से भाग गया और दूसरे चोर को उसने गिरा दिया.