UP Election 2022 : कहीं लोग सरकार से नाराज तो कहीं काम से खुश, चुनावी चौपाल में जनता दिखा रही अपना रुख - मेरठ की ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की रस्साकसी के बीच हर रोज नए सियासी मुद्दे और समीकरण सामने आ रहे हैं. कभी जिन्ना, तो कभी बाबरी मस्जिद, कभी मंदिर निर्माण का मुद्दा तो कभी जय श्री राम के नारों पर विपक्षी दलों का परपंच रोजाना सामने आता है. सियासी दलों के इन मुद्दों को उठाने पर आम वोटर खुद को ठगा सा महसूस करने लगा है. वह राष्ट्रीय मुद्दों से ज्यादा स्थानीय मुद्दों को तरजीह देता है. पर इन मुद्दों को हर चुनावी मौसम में दरकिनार कर दिया जाता है. कोई भी राजनीतिक दल इस पर बात नहीं करता. वहीं, इस बार के चुनावों में जनता का मिजाज जानने ईटीवी भारत ने मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का रुख किया. यहां बीजेपी के सोमेंद्र तोमर विधायक हैं. यह मुस्लिम आबादी का क्षेत्र है. चुनावी चौपाल के दौरान यहां लोगों ने विधायक पर विकास न कराने का आरोप लगाया. हालांकि लोगों ने भाजपा सरकार में क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल की बात स्वीकार की.