बरेली फरीदपुर विधानसभा: यूपी इलेक्शन 2022 को लेकर बोले लोकदल उम्मीदवार अमीष - मैं जनता का रिश्तेदार - यूपी इलेक्शन 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसे में सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. बरेली फरीदपुर विधानसभा (Bareilly Faridpur Assembly) सीट से लोकदल प्रत्याशी अमीष सागर (Lok Dal candidate Amish Sagar) हैं. जो कि लगातार वोटरों के बीच पहुंच रहे हैं. अमीष सागर राजनीति में आने से पहले वेब सीरीज की फिल्मों को बनाते थे और उन्होंने अधिकतर अपनी फिल्में बरेली के फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र में ही सूट की है. अब वह इस विधानसभा सीट से ही लोक दल के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. ETV भारत से एक्सक्लूसिव बात करते हुए लोकदल प्रत्याशी ने कहा कि क्षेत्र की जनता मेंरी समर्थक नहीं बल्कि मेरी भाई-बहन और मां हैं. उन्होंने आगे कहा कि और मैं रिश्तेदार हूं.