जरा सी जमीन मिल जाए और क्या...? - Hathras Update News
🎬 Watch Now: Feature Video
हाथरस : सूबे में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव को अब बामुश्किल कुछ माह शेष बचे हैं. ऐसे में सियासी पार्टियों के नेता क्षेत्रवार जनता से संपर्क कर उन्हें अपने पक्ष करने को पसीने बहा रहे हैं. रैली और सभाओं का दौर चल रहा है. हर पार्टी खुद को दूसरे से बेहतर और जनहित के मुद्दे को उठाकर एक-दूसरे पर हमले करने में मशगूल हैं. लेकिन इस बीच हाथरस सदर क्षेत्र के कस्बा मुरसान की सड़क किनारे झुग्गियों में जीवन-यापन करने वाले लोग भी अब आशा भरी निगाहों से नेताओं की ओर देख रहे हैं. इन्हें लगता है कि शायद अब चुनाव होने के नाते कोई इनकी फरियाद सुन लेगा. खैर, जब ईटीवी भारत ने इनसे उनकी समस्या के बारे में पूछा तो सुनिए इन लोगों ने क्या कुछ कहा...