उन्नाव: शोभायात्रा में दिखी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की एकता - महाशिवरात्रि पर निकली शोभायात्रा
🎬 Watch Now: Feature Video
यूपी के उन्नाव में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल शिव शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया. पुष्प वर्षा कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिव शोभायात्रा में आने वाली झांकियों का स्वागत किया. शोभायात्रा में शामिल लोगों को पानी और बिस्किट देकर हिंदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की. इस मौके पर उन्नाव के जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी उपस्थित रहे. मोहम्मद अहमद ने बताया कि देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच जहर घोलने का काम किया जा रहा है. उन्नाव में हिंदू-मुस्लिम एकता को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. यहां हम सब एक हैं.