सहारनपुर : शब-ए-बारात को लेकर उलेमाओं ने की अपील - ulama latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शब-ए-बारात को लेकर देवबंदी उलेमाओं ने अपील की है, कि शब-ए-बारात के दिन लोग अपने घरों में रहकर अल्लाह की इबादत करें. देवबंदी उलेमा कारी इसहाक गोरा ने कहा कि शब-ए-बारात पर कोई खास तरीका मुकर्रर नहीं है. शरीयत में यह फर्ज नहीं है कि आप शब-ए-बारात वाले दिन कब्रिस्तान जाएं, अगर नहीं जाएंगे तो गुनाहगार होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वो तमाम लोगों से यही अपील करते हैं कि लाॅकडाउन के आदेशों का पालन करें और अपने घरों में रहकर अल्लाह की इबादत करें.