नेशनल वैक्सीनेशन डे: संगम तट पर छात्रों ने बनाया 'सैंड आर्ट', दिया ये संदेश
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है. इस बीच आज भारत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day) मना रहा है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने संगम तट पर एक अनोखे प्रकार से कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट के छात्रों ने संगम की रेत पर कोरोना वैक्सीन का चित्र उकेर कर लोगों को जागरूक किया. संगम तट पर बनाई गई कलाकृति के जरिये कोरोना काल में वैक्सीनेशन का महत्व बताने की कोशिश की गई. साथ ही लोगों को संदेश दिया गया कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. लोगों को अभी भी संक्रमण से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने चाहिए. छात्रों ने संगम तट पर 'सैंड आर्ट' के जरिए लोगों से कोरोना से बचाव के साथ-साथ वैक्सीन लगवाने की अपील की.