भाजपा विधायक पूरन प्रकाश का अजीबोगरीब बयान, कहा- गाड़ी में हूटर इसलिए है जरूरी - गाड़ियों से लाल बत्ती और हूटर
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा: 2017 में यूपी की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बड़ा फैसला लेते हुए वीआईपी कल्चर को खत्म करने के नाम पर गाड़ियों से लाल बत्ती और हूटर उतरवाने के लिए आदेश दिए थे. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि अब कोई नेता, विधायक, मंत्री अपनी गाड़ी में हूटर या सायरन नहीं बजा सकेगा. हूटर और सायरन के प्रयोग से आम जनता को परेशानी होती है. इसके बावजूद भी मथुरा से भाजपा विधायक पूरन प्रकाश अपनी गाड़ी में हूटर बजाते हुए घूम रहे हैं और सवाल पूछे जाने पर अजीबोगरीब जवाब दे रहे हैं. विधायक पूरन प्रकाश से पूछा गया कि आप जब चलते हैं तो आपकी गाड़ी में हूटर बजता है, क्या यह सही है तो उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल ठीक है. जिस प्रकार आप लोग माइक लगा कर हमारी बाइट लेतें हैं, ठीक उसी प्रकार हमारा हूटर भी हमारे लिए आवश्यक है. हम जब क्षेत्र में भ्रमण के लिए निकलते हैं तो लोगों को कैसे पता चलेगा कि विधायक भ्रमण पर निकले हैं. इसलिए जिस प्रकार आपका माइक बाइट लेते समय आवश्यक है, उसी प्रकार हमारे भ्रमण के दौरान हूटर भी अति आवश्यक है. अनुशासन प्रिय कहे जाने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूरन प्रकाश पार्टी के मुखिया के ही आदेश और नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. विधायक की गाड़ी हूटर और सायरन बजाते हुए शहर में सरेआम दौड़ती नजर आई. इतना ही नहीं विधायक अपने इस कृत्य को सही भी बता रहे हैं.