बीन बजाकर सपेरों ने दी सरकार को चेतावनी, देखें VIDEO - Snake charmers played beans at dm office
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठः जिला मुख्यालय पर में शुक्रवार को सपेरों ने अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. कमिश्नरी चौराहे से जिलाधिकारी कार्यालय तक सपेरे समाज की महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग बीन और ढपली बजाते हुए पहुंचे. इस दौरान सपेरे समाज ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है,जबकि उनके सामने रोजी रोटी का संकट गहराता जा रहा है. सपेरों ने कहा की सीएम योगी उनके अपने हैं उनके गुरु और सपेरों के गुरु आपस में गुरु भाई हैं लेकिन फिर भी योगी सरकार को उनकी परवाह नहीं है. सपेरे समाज के लोगों ने कहा कि अगर सरकार नहीं चेती और उन्हें अनुसूचित जाति में शामिल करके अगर प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराए तो वे धर्म परिवर्तन करेंगे.