मेरठ: अवैध वाहनों के कटान के लिए चर्चित 'सोतीगंज' का बदला नजारा, देखें वीडियो... - watch video of Sotiganj
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की वो अवैध मंडी जिसे लोग 'सोतीगंज' के नाम से जानते हैं. अब यहां का नजारा पूरी तरह बदल चुका है. यहां की तस्वीरें दिन-प्रतिदिन बदलती जा रही है. कल तक जहां वाहनों के अवैध कटान का धंधा जोरों पर हुआ करता था. अब यहां का माहौल पूरी तरह बदल चुका है. वीडियो में देखिए सोतीगंज की बदली तस्वीर...